हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ब्राइट टूटी डिजिटल लर्निंग एप बनाया है। लॉकडाउन में पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। नौंवी व 10वीं कक्षा के छात्र इसके माध्यम से घर बैठकर एप से पढ़ाई करेंगे। इसका लिंक बोर्ड वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान का कहना है कि बोर्ड की योजना अच्छी है। इससे छात्रों को लाभ मिलेगा। पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
कोरोना के चलते हो रहे लॉकडाउन में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी के मद्देनजर सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने भी पहल की है। ऑनलाइन मंच पर कदम रखा। इसके तहत हरियाणा बोर्ड से जुड़े छात्र भी एप का लाभ उठा पाएंगे।
31 तक पांच विषय शामिल, नहीं लगेगा कोई शुल्क| विभागीय अधिकारियों के अनुसार 31 जुलाई तक एप पर सभी पांच विषय मुफ्त हैं। इनमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान शामिल है। इस एप के माध्यम से उपलब्ध कराई सामग्री शिक्षा बोर्ड की अोर से निर्धारित पाठय पुस्तकों व पाठ्यक्रम अनुसार है।
छात्र पहले खुद को पंजीकृत करें। बोर्ड का चयन करने के बाद कक्षा, माध्यम व विषय का चयन करें। इसके बाद पढ़ा विषय का चयन कर पढ़ाई कर सकें।
इससे पहले यह हो चुकी पहल
इससे पहले सीबीएसई से संबंधित निजी स्कूल अपने स्तर पर छात्रों को एजुकेट कर रहे हैं जिसमें स्कूलों की ओर से शिक्षकों से घर पर ही रहकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो तैयार कराया जा रहा। अध्यापक अपने विषय से संबंधित वीडियो तैयार करने में भूमिका निभाएंगे। इनको अभिभावकों को वाट्सएप किया जाएगा, जिससे बच्चे पढ़ाई कर पाएंगे। इसके जरिए होमवर्क भी दिया जा रहा है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेजों की वेबसाइट पर एजुसेट के माध्यम से लेक्चर अपलोड किए गए।