दिल्ली : कोविड -19 का प्रसार रोकने के लिए सरकार द्वारा स्कूलों की नियमित कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में नई दिल्ली स्थित देश के तेजी से लोकप्रिय होते स्टडी प्लेटफॉर्म ब्राइट ट्यूटी में ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है।
कोविड- 19 मेंलॉकडाउन के दौरान छात्रों की नियमित शिक्षा व नए अध्यायों को सीखने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ब्राइट ट्यूटी के द्वारा कक्षा 3 से 10वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त अध्ययन साम्रगी प्रदान की जा रही हैं। इससे पहले ब्राइट ट्यूटी केवल कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए ही ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तैयार करता था।
इस सुविधा के अंतर्गत ब्राइट ट्यूटी20 राज्यों के शैक्षिक बोर्ड के छात्रों को2000 घंटों से अधिक की लाइव अध्ययन सामग्री प्रदान कर रहा है। जिसमें पांचों मुख्य विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को शामिल किया गयाहै। यह संपूर्ण अध्ययन सामग्री छात्रों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार की गई हैं। ब्राइट ट्यूटी ने अपनी सभी अध्ययन सामग्री व कोर्स30 जून तक छात्रों को मुफ्त देने का का निर्णय लिया है। इसके बाद छात्रों को अध्ययन सामग्री व कोर्स मात्र 9 रुपये के शुरुआती मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएंगी। ब्राइट ट्यूटी छात्रों को एक अध्याय, एक विषय व पांचों विषयों को एक साथ लेने का भी विकल्प प्रदान करता है। इसके अलावा छात्र अपनी आवश्यकतानुसार भी अध्ययन सामग्री को एक दिन, एक सप्ताह, एक महीने या एक वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते हैं। यह स्टडी प्लेटफॉर्म वेबसाइट व एंड्राइड ऐप दोनों पर ही उपलब्ध है, जोकि काफी समय से कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्रों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
स्टडी प्लेटफॉर्म केविस्तारण पर बात करते हुए , ब्राइट ट्यूटी के सह-संस्थापक, सुरेश गोयल ने कहा , “वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्कूलों के अचानक स्थगितहोने के बाद हमने अपने प्लटेफॉर्म में छात्रों की भारी संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की है। इस चुनौतिपूर्ण समय में अधिक से अधिक छात्रों की शिक्षा को नियमित बनाए रखना और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन सामग्री प्रदान करना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए हमने कक्षा 3 से 10वीं तक के छात्रों को सभी अध्ययन सामग्री मुफ्त देने का निर्णय लिया है। शिक्षण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम लॉकडाउन के समय सभी छात्रों की मदद करते हुए, उनको बेहतरीन लाइव अध्ययन सामग्री प्रदान करें। ताकि वह घर पर रहते हुए भी अपने विषयों को सीख व समझ पाएं।”