सीबीएसई अब “FAIL” शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगी

IMG

सीबीएसई शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए निरंतर कार्य करता है। इसके लिए सीबीएसई अपने नियमों में भी बदल करता रहता है। हाल ही में सीबीएसई की ओर से आने वाले वर्षों में छात्रों की मार्कशीट पर “FAIL” शब्द का इस्तेमाल न किये जाने पर फैसला लिया गया है। बोर्ड ने छात्रों को अवसाद से दूर रखने के लिए यह निर्णय लिया है। इसकी जगह पर बोर्ड द्वारा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाएगा, जिससे छात्रों पर मानसिक दबाव उत्पन्न न हो।

सीबीएसई के इस फैसले से अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की है। फेल शब्द से बच्चों के मानसिक स्तर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और देखा जाता है कई बार बच्चे अवसाद का शिकार हो जाते हैं। जिससे उभरने में उनको काफी समय लगता है।

बच्चों के मनसिक स्तर को ध्यान में रखते हुए ही सीबीएसई की ओर से यह कदम उठाया गया है।

फेल के स्थान पर किस शब्द का होगा प्रयोग

देश के शैक्षिक संस्थान, बोर्ड व विश्वविद्यालय काफी लंबे समय सेफेल शब्द का उपयोग कर रहें हैं, यह शब्द परीक्षा में छात्र के उत्तीर्ण न होने या उसके द्वारा निर्धारित अंक न अर्जित कर पाने की स्थिति को दर्शाता है।लेकिन सीबीएसई अब फेल शब्द के स्थान पर “एसेंशियल रिपीट” (Essential Repeat) शब्द का इस्तेमाल करेगा। इससे छात्र के रिजल्ट पर किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

बोर्ड का मानना है कि इससे केवल छात्र पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कमकिया जा सकेगा। अगर किसी छात्र की मार्कशीट पर एसेंशियल रिपीट शब्द लिखा जाएगा, तो उसको पहले की तरह ही अपनी परीक्षा को दोबारा देना होगा।

ब्राइट ट्यूटी ने सहारा सीबीएसई का फैसला

देश के लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म ब्राइट ट्यूटी ने सीबीएसई के इस फैसले की सराहना की है। ब्राइट ट्यूटी देश के छात्रों के पास प्रतिशत को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार करता है। ब्राइट ट्यूटी की टीम अपनी कड़ी मेहनत से ऐसे ऑनलाइन कोर्स तैयार करती है, जिससे हर मुश्किल टॉपिक सभी छात्रों को आसानी से समझ आ जाते हैं।

ब्राइट ट्यूटी सीबीएसई व आईसीएसई सहित देश के 20 शैक्षिक बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार करता है। इसमें कक्षा 3 से 10वीं तक के लगभग सभी विषयों पर कोर्स बनाया गया है। इस कोर्स की खास बात यह है कि छात्र इसको अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी, अंग्रेजी व बाईलिंग्वल (हिंदी-अंग्रेजी मिश्रित) में सीख सकते हैं।

ऑनलाइन कोर्स से पढ़ने की खासियत यह है कि यदि किसी छात्र को कोई मुश्किल अध्याय समझ नहीं आता, तो वह उस अध्याय या टॉपिक के वीडियो को कई बार देख कर उसके कॉन्सेप्ट को आसानी से समझ सकता है। ब्राइट ट्यूटी अपने कोर्स में छात्रों को असाइनमेंट्स (Assignments), बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर (MCQs) व परीक्षा किट (Exam preparation kit) प्रदान करता है। इनके नियमित अभ्यास से छात्र परीक्षा के लिए तैयार हो पाता है और अपनी परीक्षा में पहले की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन के लिए सक्षम बनता है।

हर वर्ग का छात्र इस ऑनलाइन कोर्स से लाभांवित हो, इसलिए ब्राइट ट्यूटी ने अपने कोर्स को बेहद कम कीमतों पर उपलब्ध कराया है।