Haryana Board Exam 2020: कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच देश लॉकडाउन के मोड में है. ज्यादातर बोर्ड्स ने परीक्षाएं टाल दी हैं. हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने भी लॉकडाउन के कारण अपनी परीक्षाएं टाल दी थीं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिये टाल दिया है. हालांंकि, अब ऐसा लगता है कि बोर्ड 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल के बाद शेष बची कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को दोबारा आयोजित किया जाएगा.