आज के दौर में बच्चे छोटी उम्र से ही मोबाइल यूज करना सीख जाते हैं। अभिभावक बच्चों की इस आदत को उनके फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बच्चों को ऐसे कॉर्टून दिखाएं जो उनके पढ़ाई में मदद करते हों। इससे बच्चा ऑनलाइन माध्यम से चीजों को सीखना सीख जाता है। समय के साथ शिक्षा क्षेत्र में पढ़ने व पढ़ाने दोनों ही प्रक्रियाओं में बदलाव आया है, यदि आप बचपन से ही अपने बच्चे को इंटरनेट व अन्य प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल सिखा देते हैं तो वह इनकी मदद से अपने जीवन में कई सफलताएं आसानी से पा सकता है।
आगे आपको कुछ उपाय बताए जा रहें हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म से अपने बच्चों की दोस्ती करा सकते हैं।
- कॉर्टूनों व चित्रों वाली जानकारियों से करें शुरूआत – ऐसे कई स्टडी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो बच्चों को प्री-नर्सरी के कई अध्याय कार्टून आदि के माध्यम से सिखाते हैं। इसके अलावा आप मोबाइल पर गेम खेलने के बजाय बच्चों को चित्रों के माध्यम से उन्हें रंगों, या किसी प्रेरणादायक स्टोरी को सिखा सकते हैं। इस तरह से धीरे-धीरे आप अपने बच्चों में स्टडी प्लेटफॉर्स से पढ़ने की आदत बना सकते हैं।
-
- खुद भी बने उदाहरण – बचपन में बच्चा अक्सर वहीं चीजें करता है, जो उसके अभिभावक करते हैं। अपने बच्चे को इंटरनेट व ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की आदत डालने के लिए आपको उसके सामने कुछ नया सीखने या नया कार्य करने की आदत डालनी होगी। इस तरह से बच्चा यह समझ पाएगा कि इंटरनेट का उपयोग उसकी पढ़ाई में भी काफी मदद कर सकता है। ऐसे में बच्चा अपने अध्याय से जुड़ी नई जानकारियों को खोजने का प्रयास करेगा और उसकी इसमें रुचि बढ़ने लगेगी।
- उनकी पसंद पर दें ध्यान – बच्चों को ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म से दोस्ती बनाने के लिए अभिभावकों को उनकी पसंद का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि चीजों को सीखने का जो तरीका आपको पसंद हो, वो ही तरीका आपके बच्चे को भी पसंद आए। कुछ बच्चों को वीडियो लेक्चर्स से पढ़ना अच्छा लगता है, तो कुछ ग्राफ के माध्यम से अध्यायों के कॉन्सेप्ट को सीखने में रुचि लेते हैं।
- ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म के महत्त्व पर चर्चा करें – कोरोना संक्रमण के बाद से शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। इस समय बच्चों को ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म से ही अपनी क्लासेस लेनी पड़ रही हैं। समय के साथ शिक्षण क्षेत्र में तकनीक जुड़ जाएगी और पारंपरिक स्कूली शिक्षा में भी बड़े बदलाव होंगे। इन बदलावों के लिए बच्चों को तैयार रहना होगा। इसलिए भविष्य में ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म छात्रों की शिक्षा को ग्रहण करने का एक उपयोगी और सफल माध्यम होंगे। इस तरह से अभिभावकों को ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म के महत्व पर अपने बच्चों के साथ चर्चा करनी चाहिए।
- बच्चे को ऑनलाइन कोर्सेज गिफ्ट करें – यदि आप अपने बच्चों की दोस्ती ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म से कराना चाहते हैं, तो ऐसे में आप उनके बर्थ-डे पर उन्हें मोबाइल या प्ले स्टोर के वीडियो गेम्स देने की जगह ऑनलाइन कोर्सेज गिफ्ट करें। इससे बच्चा छोटी आयु से ही इन कोर्सेज से दोस्ती करने लगेगा।
कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए कौन सा है बेस्ट ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म
ब्राइट ट्यूटी कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए बेस्ट ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म है। देश के 5 लाख से अधिक छात्र इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर नियमित पढ़ाई कर रहें हैं। ये प्लेटफॉर्म सीबीएसई, आईसीएससी व विभिन्न राज्यों के 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के पाठ्यक्रमों पर ऑनलाइन कोर्स तैयार करता है। इसकी खास बात यह है कि इसके कोर्स में दिये जाने वाले वीडियो लेक्चर्स टॉपिक को बेहद ही रोचक तरीके से सिखाते हैं, जिससे छात्र बेहद कम समय में भी अपने विषय को पूरा सीख लेते हैं।
ब्राइट ट्यूटी के पैनल में शामिल अनुभवी शिक्षकों की टीम प्रत्येक छात्र के सीखने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए अपने कोर्स को तैयार करती है। इसमें अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के साथ ही हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए भी कोर्स तैयार किये गए हैं। इसके अलावा छात्र बाईलिंग्वल (हिंदी-अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में भी कोर्स को खरीद सकते हैं। ब्राइट ट्यूटी छात्रों को अध्यायो के टॉपिक्स सीखने के साथ ही उन्हें अभ्यास के लिए असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर भी प्रदान करता है। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए सैंपल पेपर्स, मॉडल टेस्ट पेपर्स व पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न-पत्रों के सेट्स भी सॉल्व्ड व अनसॉल्व्ड प्रारूपों में दिये जाते हैं।
इस कोर्स को पढ़ने के बाद छात्र के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और वह अपनी परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला पाते हैं।