My IAF ऐप – अब बनाएं वायु सेना में एक बेहतर भविष्य

IMG

छात्र कई तरह के सपने देखते हैं। स्कूल आने वाले अधिकतर छात्र बेहतर भविष्य व एक अच्छी नौकरी का सपना देखते हैं। बचपन से ही छात्रों में देश प्रेम की भावना जाग्रत करने के लिए सीबीएसई ने एक सार्थक कदम उठाया है। सीबीएसई बोर्ड ने अपने स्कूलों को एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपने छात्रों को वायु सेना में सेवा देने के लिए प्रेरित करें और उन्हें वायु सेना के द्वारा बनाए गए ऐप के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस ऐप ‘My IAF’ में छात्रों को वायु सेना में कैरियर बनाने की पूरी जानकारी मिलेगी।

वायु सेना में भविष्य बनाने का सपना देखने वाले नौजवान व छात्र‘My IAF’ से वायु सेना की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप में वायु सेना के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। इसके साथ ही इस ऐप में वायु सेना के द्वारा अधिकारियों व एयरमैन के लिएसमय समय पर आने वाली नौकरियां, प्रशिक्षण व योग्तया संबंधी पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। ऐप सेछात्रों को भारतीय वायुसेना से जुड़े वीरता के इतिहास और कहानियों के बारे में भी पता चलता है।

 

बेहतर शिक्षा से ही भविष्य को उज्जवल बनाएं

बेहतर शिक्षा के जरिए ही छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। शिक्षा से ही किसी भी क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है।हर कॉन्सेप्ट को क्लीयर करने या उसे अच्छी तरह से समझने से ही छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास कर सकते हैं। अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं में दसवी व बारहवीं की मैथ्स व साइंस को आधार रखते हुए कई प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में जिन प्रतिभागियों के बेसिक कॉन्सेप्ट स्कूल में ही क्लीयर होते हैं वह आसानी से इन परीक्षाओं में पास हो जाते हैं। इसलिए छात्रों को स्कूल से ही हर कॉन्सेप्ट को समझने पर जोर दिया जाता है।

ब्राइट ट्यूटी स्टडी प्लेटफॉर्म इसमें छात्रों की बड़ी सहायता कर सकता है। दरअसल, ब्राइट ट्यूटी के कोर्सेज छात्रों को कॉन्सेप्ट आसानी से सिखाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। ब्राइट ट्यूटी छात्रों को उनक पाठ्यपुस्तकों केकॉन्सेप्ट औरप्रश्नों को हल करने में मदद करता है और उनके बेहतर परिणाम पाने में उनका सहायक होता है।

ब्राइट ट्यूटी के बारे में जानें

ब्राइट ट्यूटी देश का लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म है, जिस पर 5 लाख से अधिक छात्र भरोसा करते हैं।  इस प्लेटफॉर्म मेंसीबीएसई, आईसीएसई व देश के अन्य 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के पाठ्यक्रमों पर ऑनलाइन कोर्सेज तैयार किए गये हैं।ब्राइट ट्यूटी कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करता है। सभी माध्यम के छात्रों के लिए ये कोर्सेज हिंदी, अंग्रेजी व बाईलिंग्वल (हिंदी व अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में तैयार किए गये हैं।इन कोर्सेज में छात्रों को प्रत्येक टॉपिक पर विस्तृत वीडियो लेक्चर्स प्रदान किये जाते हैं।

 

प्रत्येक टॉपिक को तेजी से सीखें

ब्राइट ट्यूटी के कोर्सेज से छात्र प्रत्येक टॉपिक को तेजी से सीखते हैं। अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार प्रत्येक वीडियो में टॉपिक्स को बेहद ही सरल उदाहरणों, ग्राफ व एनिमेशन की मदद से समझाया गया है। इस तरह से छात्र किसी भी मुश्किल टॉपिक को तेजी से सीख पाते हैं।

 

अभ्यास कैसे करें

अध्यायों को सीखने या समझने के साथ उनका निरंतर अभ्यास करना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए छात्रों को प्रत्येक वीडियो के बाद असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर दिये जाते हैं। इन सभी के निरंतर अभ्यास से छात्र टॉपिक व अध्यायों को बेहतर तरह से समझ पाते हैं।

 

अपनी सुविधानुसार पढ़ें

ऑनलाइन होने के कारण छात्र किसी भी समय टॉपिक को सीख सकते हैं। ब्राइट ट्यूटी के कोर्सेज से छात्रों को ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ती और वह घर पर रहते हुए अपनी इच्छानुसार अध्यायों को सीख पाते हैं।

 

विषय सीखने के साथ करें परीक्षा की तैयारी

ब्राइट ट्यूटी के कोर्सेज से छात्र विषय को आसानी से सीखने के साथ ही परीक्षा के लिए भी तैयार होते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को स्टडी मैटीरियल में एक विशेष परीक्षा किट दी जाती है।  इस किट में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर्स और मॉडल टेस्ट पेपर्स को शामिल किया जाता है। ये सभी प्रश्न पत्र सॉल्व्ड व अनसॉल्व्ड दोनों ही प्रारूपों में छात्रों को दिए जाते हैं। इनके अभ्यास से छात्र परीक्षा के लिए तैयार होते हैं और पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

 

किफायती कोर्स

अन्य स्टडी प्लेटफॉर्म के मुकाबले ब्राइट ट्यूटी के कोर्स बेहद ही किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराए ओगए हैं। इन कोर्सेज को छात्र अपनी सहूलियत के अनुसार तीन माह, छह महीने व एक साल के लिए खरीद सकते हैं। 

अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ब्राइट ट्यूटी के कोर्सेज से अवश्य पढ़ाई करनी चाहिए। इसके कोर्स से परिणाम को बेहतर बनाना बेहद ही आसान है।