डिजिटल क्लासरूम के लिए एनसीआरटी ने जारी की गाइडलाइन

IMG

डिजिटल क्लासरूम के लिए एनसीआरटी ने जारी की गाइडलाइन

कोरोनासंक्रमणफैलने के बाद लगभग मार्च माह से ही नियमित स्कूली शिक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जिसके स्थान पर छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रहीं हैं। लेकिन इन क्लासेस के लिए अब एनसीआरटी की ओर से एक गाइडलाइन बनाई गई है। एनसीआरटी ने यह गाइडलाइन स्कूलों को भेजते हुए छात्रों को इन्हें पालन करने की सलाह दी है।

ऑनलाइन क्लासेस लेते समय छात्रों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑनलाइन क्लासेस लेते समय कई छात्र एकाग्रता से नहीं पढ़ पाते हैं, जबकि कई छात्रों को क्लासेस के दौरान व उसके बाद पीठ दर्द, आंखों में दर्द और सिरदर्द आदि की शिकायत भी होती है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटी की ओर से क्लासेस लेने के तरीकों पर गाइडलाइन तैयार की गई है। गाइडलाइन में छात्रों के बैठने के तरीके, आंखों से मोबाइल या लैपटॉप की दूरी आदि को शामिल किया गया है। एनसीआरटी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह इस गाइडलाइन को स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के अभिभावक को भेजें। फिलहाल स्कूल कब तक खुलेंगे इस बात का सही निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से ही सिलेबस को पूरा किया जा रहा है।

योग और व्यायाम को किया गया शामिल

एनसीआरटी ने अपनी गाइडलाइन में ऑनलाइन क्लासेस के दौरान छात्रों को बैठने के सही तरीकों को अपनाने के लिए कहा है। इससे छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेते समय पीठ दर्द नहीं होगा। बैठने के सही तरीके को अपनाने के लिए छात्रों को नियमित रूप से योग व व्यायाम करने की सलाह दी गई है।

शिक्षकों को मिली ड्यूटी

इस गाइडलाइन के अंतर्गत शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास लेते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि सभी छात्र सही ढंग से बैठे हों। यदि कोई छात्र क्लास लेते समय सही से बैठकर पढ़ाई नहीं कर रहा हो तो शिक्षक उस बच्चे को गाइडलाइन की जानकारी देंगे। स्कूली प्रशासन कोयह गाइडलाइन शिक्षकों को भी होगी।

क्या फायदा होगा

  • बच्चों की ऑनलाइन क्लास में रुचि बढ़ेगी।
  • शारीरिक व मानसिक तनाव दूर होगा।
  • ऑनलाइन क्लासेस निर्धारित समय पर पूरी हो सकेगी।

क्या है गाइडलाइन

  • छात्र मोबाइल को अपनी आंखों से दूर रखें।
  • कंप्यूटर पर क्लास लेते समय कुर्सी पर ही बैठें। बिस्तर पर बैठकर क्लासेस न लें।
  • टीवी पर क्लास लेते समय टीवी और आपके सिर की ऊंचाई लगभग बराबर हो।
  • टीवी पर क्लास लेते समय किसी कुर्सी या छोटे स्टूल पर बैठें।
  • 20 मिनट की क्लास के बाद करीब 8 मिनट खड़े रहें, साथ ही दो मिनट टहले।

 

ब्राइट ट्यूटी की क्लास लेते समय भी अपनाएं यह गाइडलाइन

ब्राइट ट्यूटी की ऑनलाइन क्लासेस लेते समय भी आपको इसी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ब्राइट ट्यूटी अपने सभी कोर्स ऑनलाइन प्रदान करता है। इसके ऑनलाइन कोर्स काफी सरल व रोचक होते हैं, इसीलिए बच्चा अपनी पढ़ाई को ज्यादा समय दे पाता है।

ब्राइट ट्यूटी सीबीएसई, एनसीआरटी, आईसीएससी व 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के लगभग सभी विषयों को ऑनलाइन वीडियो रूप से तैयार करता है। इसमें कोर्स के साथ ही अभ्यास कार्य और परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष किट भी प्रदान की जाती है। इसके कोर्स हिंदी, अंग्रेजी और बाईलिंग्वल (हिंदी-अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में तैयार किये गये हैं। इस कोर्स की सहायता से छात्र अपनी कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं।