उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

IMG

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (उत्तराखंड बोर्ड) ने कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया। इस बार कक्षा10वीं की परीक्षाओं में करीब 1.4 लाख छात्र व कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में 1.34 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। रिजल्ट के लिए इन छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ। इस बार के रिजल्ट में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने लड़को की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों ही कक्षाओं के छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट को देख सकते हैं। इस बार 10वीं कक्षा में 76.91 प्रतिशत व 12वीं कक्षा में 83.26 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

कोरोना महामारी के दौर में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट काफी देरी से घोषित किया गया है। बोर्ड की ओर से बुधवार दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों कारिजल्ट लड़को के मुकाबलेबेहतर रहा। बोर्ड के रिजल्ट के अनुसार10वीं कक्षा में71.39 फीसदी लड़के व 82.65 फीसदी लड़कियां पास हुई। वहीं 12वीं कक्षा में 76.88 फीसदी लड़के व 83.63 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा को पास किया। बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में इस बार टॉपर की लिस्ट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल पहले, नैनीताल के युगल जोशी दूसरे स्थान व ऋषिकेश के राहुल यादव ने तीसरे स्थान पर रहे।

दसवीं कक्षा की टॉपर लिस्ट में पहले स्थान पर गौरव सकलानी, दूसरे पर जिज्ञासा, व तीसरे पर शिवानी रावत रहीं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.inविजिट करना होगा।

बाइट ट्यूटी और उत्तराखंड बोर्ड

ब्राइट ट्यूटी उत्तराखंड बोर्ड सहित अन्य 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स तैयार करता है। इस प्लेटफॉर्म में कक्षा 3 से 10वीं तक के सभी विषयों पर ऑनलाइन कोर्स बनाए गए हैं। इसके कोर्स की खास बात यह है कि यह हिंदी, अंग्रेजी और बाईलिंग्वल (हिंदी-अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में छात्रों के लिए उपलब्ध हैं। इसके वीडियो लेक्चर्स बेहद रोचक और सरल हैं। इनसे किसी भी मुश्किल कॉन्सेप्ट को समझना आसान हो जाता है। ब्राइट ट्यूटी छात्रों अभ्यास कार्य के लिए असाइनमेंट्स व परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष किट भी प्रदान करता है। इससे वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।