यूपी बोर्ड अपडेट – सिलबेस से आउट हुए कई चैप्टर
कोरोना की वजह से विश्वव्यापी लॉकडाउन के कारण दुनियाभर की व्यवस्था में बदलाव आया है। इसका गहरा दुष्प्रभाव हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है। लंबे समय से स्कूलों के बंद होने से निर्धारित समय में सिलेबस पूरा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सीबीएसई के बाद अब यूपी बोर्ड ने भी अपने स्कूली छात्रों के बोझ को कम करते हुए सिलेबस को कम करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके तरत अब यूपी बोर्ड की कई कक्षाओं के सिलेबस को कम किया गया है।
यूपी बोर्ड के शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस निर्णय के अंतर्गतसंशोधित पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर अपलोड करते हुए बड़े बदलाव किये हैं। इस बदलाव का खासा फायदा यूपी के सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगा, क्योंकि यहां के स्कूलों के लिए कम संसाधन में पूरे सिलेबस को ऑनलाइन पढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता। फिलहाल सिलेबस से जिन अध्यायों को हटाया गया है आने वाली परीक्षा में बोर्ड द्वारा उन अध्यायों पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे।
कक्षा 12वीं से कौन से अध्याय या टॉपिक हुए बाहर
कक्षा 10वीं से कौन से अध्याय या टॉपिक हुए बाहर
बोर्ड ने सिलेबल को तीन भागों में बांटा
बोर्ड की ओर से संशोधित किये गए सिलेबस को तीन भागों में विभाजित कर पढ़ाया जाएगा। इसके पहले भाग में कक्षावार, विषयवार व अध्यायवार सिलेबस को रखा गया है और यह सिलेबस ऑनलाइन रूप से पढ़ाया जाएगा। इस भाग को बोर्ड द्वारा टीवी चैनल पर भी दिखाया जाएगा। दूसरे भाग में उस सिलेबस को रखा गया है, जिसे छात्र स्वयं पढ़ सकें। जबकि तीसरा भाग प्रोजेक्ट पर आधारित होगा।
कहां से पढ़े यह सिलेबस
ब्राइट ट्यूटी यूपी बोर्ड सहित 20 से अधिक बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है। यूपी बोर्ड के छात्र अपने संशोधित कोर्स को ब्राइट ट्यूटी से भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। ब्राइट ट्यूटी बेहद रोचक व सरल तरीके से वीडियो लेक्चर्स तैयार करता है।
Source – https://upmsp.edu.in/Downloads/Syllabus30_Class_10th.pdf
https://upmsp.edu.in/Downloads/Syllabus30_Class_12th.pdf
------------------------------