घर में पढ़ाई का एक निश्चित स्थान चुनना क्यों जरूरी

IMG

घर पर पढ़ाई करते समय एक निश्चित स्थान को चुनने से आपकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ता है। एक शांत और सही स्थान चुनने से छात्र किसी भी चीज को तेजी से सीख व समझ सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको घर की सबसे शांत जगह को ढूंढना है और उसे ही अपने स्टडी कॉर्नर के रूप में स्थापित करना है, लेकिन इसका मतलब यह है कि आपको अध्ययन करने के लिए एक ऐसी जगह को चुनना चाहिए जहां पर आपका दिमाग एकाग्रता से सीखने के लिए तैयार होता हो। इस स्थान पर बैठकर छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस लेनी हो या कोई प्रोजेक्ट वर्क करना हो सभी चीजों में तेजी आ जाती है।

 

अपने लिए पढ़ाई का स्थान कैसे चुनें

हर किसी छात्र की पसंद अलग अलग होती है। कुछ को पढ़ाई करते समय बैकग्राउंड में सॉफ्ट म्यूजिक सुनना पसंद होता है, तो कुछ को शांत वातावरण पसंद आता है। ठीक ऐसे ही कुछ छात्रों को घर में आराम से बैठकर पढ़ना अच्छा लगता है तो कुछ ब्रेक लेते हुए पढ़ना ज्यादा पसंद करते है। छात्र को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि उन्हें घर के किस स्थान पर पढ़ना ज्यादा पसंद हैं। इसके लिए छात्र घर के सभी कोनों में पढ़ने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे छात्र को खुद पाता चल जाएगा कि उन्हें किस जगह और किस माहौल में चीजें तेजी से समझ में आती हैं।

ऑनलाइन क्लासेस या कोर्सेज से पढ़ना पसंद करने वाले छात्र किसी बड़ी स्क्रीन वाली जगह का चुनाव कर सकते हैं या मोबाइल पर इयरफोन लगाकर भी पढ़ाई कर सकते हैं। छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर ही अपनी जगह का चुनाव करना चाहिए।

 

पढ़ाई का स्थान कैसे तैयार करें

छात्रों को अपने स्टडी प्लेस को सेट करने से पहले यह सोचना चाहिए कि वह किस तरह से अपने स्टडी प्लेस को बनाना चाहते हैं। छात्रों को इस बात पर विचार करना होगा कि वह अपने स्टडी प्लेस में किस तरह की कुर्सी का इस्तेमाल करना चाहते हैं व किस तरह से अपनी किताबों को सेट करना चाहते हैं। साथ ही छात्रों को पढ़ाई की जगह चुनते समय उचित प्रकाश व्यवस्था को भी ध्यान में रखना चाहिए। पर्याप्त रोशनी होने से पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होती है। इसके अलावा छात्रों के पास यदि जगह की कमी है और आप स्टडी प्लेस पर ही कंप्यूटर रखने की जगह नहीं है, तो वह ऑनलाइन क्लासेस व ऑनलाइन स्टडी के लिए अलग स्थान व अन्य होम वर्क आदि के लिए अन्य स्थान को भी चुन सकते हैं।

 

स्टडी प्लेस को चुनते समय क्या ध्यान दें

स्टडी प्लेस को चुनते समय इस बात का ध्यान दें कि उस जगह पर घर के सदस्य बार बार न आएं-जाएं। इससे आपको एकाग्रता से पढ़ने में मदद मिलेगी। यदि आप थोड़े-थोड़े समय के बाद ब्रेक लेना नहीं चाहते और कई घंटों तक लगातार पढ़ना चाहते हैं, तो इस बारे में पहले से ही घर के सदस्यों से बात करें। इससे वह आपको बार बार परेशान नहीं करेंगे। 

 

होम स्टडी के लिए बेस्ट है ब्राइट ट्यूटी

घर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ब्राइट ट्यूटी एक बेस्ट ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में सीबीएसई सहित देश के अन्य 20 से अधिक शिक्षण बोर्ड के छात्रों के लिए स्टडी मैटीरियल तैयार किया गया है। ब्राइट ट्यूटी में छात्रों को उनके सभी विषयों पर ऑनलाइन वीडियो लेक्चर्स दिए जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म को छात्र ट्यूशन क्लासेस के विकल्प के रूप में भी चुन सकते हैं।

ब्राइट ट्यूटी की टीम में अनुभवी शिक्षकों को शामिल किया गया है। यह शिक्षक अपने अनुभव के आधार पर प्रत्येक टॉपिक को बेहद ही सरल और आसान उदाहरणों की मदद से समझाते हैं। इससे मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को छात्र आसानी से सीख लेते हैं।

किसी टॉपिक को सीखने या समझने के साथ उनका अभ्यास करना भी बेहद जरूरी होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्राइट ट्यूटी में प्रत्येक टॉपिक के बाद छात्रों को असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न अभ्यास के लिए दिये जाते हैं। इनके अभ्यास से छात्र प्रत्येक टॉपिक को लंबे समय तक याद रख पाते हैं।

इसके अलावा ब्राइट ट्यूटी के शिक्षकों द्वारा छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष किट बनाई गई है। इसमें पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को शामिल किया गया है। इन प्रश्न पत्रों के साथ ही शिक्षकों द्वारा बनाए गए मॉडल टेस्ट पेपर्स व सैंपल पेपर्स भी छात्रों को कोर्स में दिए जाते हैं। यह सभी पेपर्स अनसॉल्व्ड व सॉल्व्ड फार्मेट में होते हैं। इनके अभ्यास से छात्र परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाते हैं।