अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में कराएं एडमिशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

IMG

अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में कराएं एडमिशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने का सपना देखने वाले अभिभावकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। इसके तहत अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त माह के पहले सप्ताह तक चलेगी।

सत्र 2020-2021 के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई अभिभावक चाहते हैं कि वह अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाएं। केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों की पढ़ाई का स्तर और उनकी बेहद कम फीस अभिभावकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहती है। यह एक बड़ी वजह है कि लोग इस विद्यालय में अपने बच्चे को पढ़ाने का सपना देखते हैं।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध हैं। इसके अलावा कक्षा 2 व उससे अधिक कक्षा में भी दाखिले की जानकारी संगठन की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.inपर दी गई है। एडमिशन के इच्छुक अभिभावकों को इन वेबसाइट को विजिट करना होगा।

7 अगस्त तक होगा रजिस्ट्रेशन

इस एडमिशन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 अगस्त रखी गई है। संगठन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार पहली कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू की गई है, जो 7 अगस्त की शाम 7बजे तक जारी रहेगी। जबकि दूसरी उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई शाम 4बजे तक ही खुली रहेगी।

कैसे करें आवेदन

संगठन की वेबसाइट https://kvsangathan.nic.inपर एडमिशन व रजिस्ट्रेशन संबंधी पूरी जानकारी दी गई है। रिजस्ट्रेशन के लिए अभिभावकों को नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलों करना होगा।

  • वेबसाइट के होमपेज पर घोषणाएं (Announcements)पर एडमिशन व रजिस्ट्रेशन का लिंक दिया होगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा शैक्षिक(Academics) ऑप्शन में प्रवेश दिशानिर्देश (Admission Guidelines) पर क्लिक करके आपको नोटिस मिल जाएगा।
  • ऊपर की किसी एक प्रक्रिया द्वारा आप एडमिशन नोटिस को देख सकते हैं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ें और बच्चे का विवरण भरें।
  • अंत में एक बार जानकारी को पुनः देखें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

 

कब जारी होगी वेटलिस्ट

संगठन की ओर से 11 अगस्त को प्रोविजनल लिस्ट व वेटलिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद भी सीटें बची तो 24 अगस्त को एक और लिस्ट निकाली जाएगी। एडमिशन संबंधी सभी नई जानकारियां संगठन की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

दाखिले के बाद कैसे करें ऑनलाइन तैयारी

वैसे तो आज कई ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही प्लेटफॉर्म छात्रों को उनकी कक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करते हैं। आपको बता दें कि ब्राइट ट्यूटी तेजी से छात्रों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। यह एक बेहतरीन स्टडी प्लेटफॉर्म है जो 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के पाठ्यक्रमों को कवर करता है।

इस प्लेटफॉर्म केऑनलाइन कोर्स में छात्रों को सरल व रोचक वीडियो लेक्चर्स, अभ्यास के लिए अध्यायवारअसाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न के साथ परीक्षा तैयारी के लिए विशेष किट प्रदान की जाती है। इस स्टडी मैटीरियल के अभ्यास सेछात्रों को अपनी वार्षिक परीक्षा में अधिक अंक लाना आसान हो जाता है।