ब्राइट ट्यूटी की छात्रों को निशुल्क लेक्चर की पेशकश

IMG

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण तेज़ी से फैलने से रोकने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा के मद्देनजर शिक्षा संबंधित ऐप ब्राइट ट्यूटी ने 18 राज्य शिक्षा बोर्डों का 1800 घंटे का वीडियो लेक्चर और टेस्ट ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके साथ ही परीक्षा तैयारी से संबंधित किट निशुल्क प्राप्त किया जा सकेगा। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह सुविधा स्थिति के सामान्य होने तक जारी रहेगी। उसने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश के सभी विद्यालयों एवं ट्यूशन संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। उसने कहा कि कोरोना वायरस के कहर के जारी रहने के मद्देनजर वह चाहता है कि सभी विद्यार्थी घर पर सुरक्षित रहें। 

ब्राइट ट्यूटी के निदेशक और संस्थापक अनंत गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

इस विषम परिस्थिति में लाखों विद्यार्थियों को ब्राइट ट्यूटी के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका मानना है कि शिक्षा किसी विशिष्ट वर्ग के लिए न होकर बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि देश का सुविधाविहीन विद्यार्थी ज्ञान से वंचित न रह जाए। अतॅ सभी विद्यार्थियों को आश्वस्त किया जा रहा है कि स्थिति के सामान्य होने तक ब्राइट ट्यूटी का यह कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क उपलब्ध रहेगा।