सीएसएस स्कॉलरशिप से छात्रों को मिलेगी आर्थिक मदद

IMG

देश में छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जा रहें हैं। स्कॉलरशिप में आर्थिक रूप से कमजोर व मेधावी छात्रों को सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा उच्च शिक्षा के लिए मदद दी जाती है। शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष कॉलेज व विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों को सीएसएस स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप के लिए सीबीएसई ने इच्छुक छात्रों को आवेदन करने के लिए नोटिस जारी किया है।

 

क्या है सीएसएस स्कॉलरशिप

सीएसएस स्कॉलरशिप प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें हर साल 12वीं पास करके कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही जो छात्र पहले से स्कॉलरशिप ले रहें हैं, उनकी स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए छात्रों को प्रत्येक वर्ष पुनः आवेदन कराया जाता है। वर्ष 2020 में स्कॉलरशिप के लिए शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है और इच्छुक छात्र इस स्कॉलरशिप में 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा के दौरान होने वाले रोजाना खर्चों में राहत प्रदान करने व उनकी शिक्षा को निरंतर बनाए रखने के लिए स्कॉलरशिप में एक निश्चित धनराशि प्रदान की जाती है।  

प्रत्येक वर्ष सीएसएस स्कॉलरशिप कॉलेज व यूनिवर्सिटी के करीब 82000 छात्रों को दी जाती है। इसमें 41000 लड़कों व 41000 लड़कियों का चयन किया जाता है।

 

सीएसएस स्कॉलरशिप में छात्रों को कितनी मदद मिलती है

इस स्कॉलरशिप में चयनित छात्रों को कॉलेज व यूनिवर्सिटी से स्नातक (ग्रेजुएशन) के लिए पहले तीन सालों तक प्रत्येक वर्ष 10000 रूपये सालाना दिये जाते हैं। इसके अलावा परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएशन) के लिए छात्रों को 20000 रूपये सालाना दिये जाते हैं। जबकि पांच वर्ष की प्रोफेशनल डिग्री करने वाले छात्रों को तीन साल तक 10000 व अंतिम दो सालों के लिए 20000 रूपये दिये जाते हैं। 

 

इस स्कॉलरशिप में कौन छात्र कर सकते हैं आवेदन

इस स्कॉलरशिप में जिन छात्रों की पारिवारिक आय 8 लाख रूपये से अधिक नहीं हैं वे आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों के 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इस स्कॉलरशिप में छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

 

कैसे करें आवेदन

इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National scholarship portal - NPS) के दिए लिंक http://scholarships.gov.in पर आवेदन करना होता है। इसके आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया नहीं हैं। आवेदन करने के बाद मंत्रालय द्वारा छात्रों की जानकारियों का सत्यापन किया जाता है जिसके बाद स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों की लिस्ट जारी की जाती है।

 

कैसे पाएं अच्छे मार्क्स

अपनी क्लास में अच्छे मार्क्स पाने के लिए बच्चों को अपनी कक्षा के सिलेबस में रूचि लेनी होगी। थोड़ी सी मेहनत और सही दिशा में की गई तैयारी से छात्र आसानी से अपनी कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्र ऑनलाइन स्टडी प्लेटफॉर्म्स की भी मदद ले सकते हैं। ब्राइट ट्यूटी एक लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म्स से देश के 5 लाख से अधिक छात्र स्टडी कर रहें हैं। इस प्लेटफॉर्म में सीबीएसई व 20 से अधिक स्टेट बोर्ड के सिलेबस पर ऑनलाइन कोर्स तैयार किए गये हैं। इस कोर्स में छात्र को विषय के टॉपिक्स पर वीडियो लेक्चर्स, असाइनमेंट्स, बहुविकल्पीय प्रश्न व परीक्षा किट प्रदान की जाती है। इस ऑनलाइन कोर्स से छात्र तेजी से अपने अध्याय के कॉन्सेप्ट को सीख व समझ पाते हैं।

इसके साथ ही ब्राइट ट्यूटी छात्रों को अभ्यास कार्य के लिए असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न प्रदान करता है। जब छात्र किसी वीडियो से टॉपिक को पूरी तरह से समझ लेते हैं तो वह असाइमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करके उन्हें रिवाइज करते हैं।

इसके अलावा परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को विशेष परीक्षा किट भी दी जाती है। इस किट में पिछले वर्षों के कई प्रश्न पत्रों को शामिल किया गया है। साथ ही छात्रों की सहूलियत के लिए मॉडल टेस्ट पेपर्स व सैंपल पेपर्स भी दिए जाते हैं। इनके अभ्यास के दौरान छात्र परीक्षा के पैटर्न को समझ पाते हैं। परीक्षा किट में शामिल किये गये प्रश्न पत्रों को सॉल्व्ड व अनसॉल्व्ड दोनों ही प्रारूपों में छात्रों को दिये जाते हैं। इस तरह के ऑनलाइन कोर्स से छात्र आसानी से अपनी परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।