लॉकडाउन: विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए राजस्थान सरकार ने पेश किया फ्री लर्निंग एप

IMG

लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए राजस्थान सरकार ने फ्री डिजिटल लर्निंग एप पेश किया है। विद्यार्थी इस एप के जरिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। सूबे की सरकार ने इस एप को ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्राइट ट्विटी के साथ मिलकर पेश किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कहना है कि इस एप के जरिए विद्यार्थी घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं। इसे पेश करने का मकसद ही है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई को कोई नुकसान न पहुंचे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी विद्यार्थियों से इस एप के जरिए पढ़ाई करने की अपील की है। इस एप के जरिए कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र 31 जुलाई तक फ्री में ऑनलाइन पठन सामग्री हासिल कर सकते हैं। इस एप पर विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं। एप के जरिए विद्यार्थी विषय- वार अध्ययन सामग्री के वीडियो हासिल कर सकते हैं।

इस एप के जरिए विज्ञान और गणित की पढ़ाई भी की जा सकती है। विद्यार्थियों को इस एप पर हिंदी और अंग्रेजी में नौवीं और दसवीं कक्षा का कंटेंट मिलेगा। विद्यार्थी अपने विषय की पठन सामग्री को इस ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की वेबसाइट से भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी चाहे तो इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस एप के लिए विद्यार्थियों को पंजीकरण करना होगा। विद्यार्थी अपने बोर्ड और शिक्षा माध्यम के जरिए इस एप पर पंजीकरण करा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन अपने-अपने विषय की पढ़ाई कर रहे हैं। कई निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की कक्षा ऑनलाइन ली जा रही है।

https://www.amarujala.com/education/rajasthan-government-bright-tutee-launch-free-digital-learning-app-for-school-students