लॉकडाउन: विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए राजस्थान सरकार ने पेश किया फ्री लर्निंग

IMG

लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए राजस्थान सरकार ने फ्री डिजिटल लर्निंग एप पेश किया है। विद्यार्थी इस एप के जरिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। सूबे की सरकार ने इस एप को ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्राइट ट्विटी के साथ मिलकर पेश किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कहना है कि इस एप के जरिए विद्यार्थी घर बैठे ही पढ़ाई कर सकते हैं। इसे पेश करने का मकसद ही है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई को कोई नुकसान न पहुंचे।