यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए तैयार किया जा रहा है वेब पोर्टल

IMG

कोरोना संक्रमण में छात्रों की शिक्षा को नियमित बनाए रखने के लिए विभिन्न शिक्षा बोर्ड ऐप, वेब पोर्टल व दूरदर्शन कार्यक्रमों की मदद ले रहें हैं। कुछ ऐसी ही सुविधा यूपी बोर्ड भी अपने छात्रों के लिए करने जा रहा है। बोर्ड द्वारा अपने छात्रों के लिए जल्द ही एक वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल से छात्रों को घर बैठे स्कूल की तरह शिक्षा मिल पाएगी।

यूपी के 9 से 12वीं तक के लाखों छात्रों के लिए बोर्ड एक विशेष वेब पोर्टल तैयार कर रहा है। वैसे तो छात्रों को टीवी व रेडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है, लेकिन इस स्टडी मैटीरियल को छात्र बाद में पढ़ने के लिए डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। साथ ही किसी टॉपिक को दोबारा पढ़ना हो तो भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस वेब पोर्टल की मदद से छात्र अपने स्टडी मैटीरियल को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस पोर्टल का नाम ई-ज्ञान गंगा रखा जाएगा।  

 

ई-ज्ञान गंगा पोर्टल में क्या खास होगा

यूपी बोर्ड की ओर से ये पोर्टल पूर्ण रूप से प्रदेश के छात्रों को समर्पित किया जाएगा। इस पोर्टल में टीवी चैनल, रेडियो व अन्य माध्यमों से प्रसारित किए गए वीडियो व ऑडियो लेक्चर्स को शामिल किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के दौरान छात्रों और ऑनलाइन शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने के लिए ये पोर्टल बनाया जा रहा है।

 

यूपी बोर्ड के द्वारा चलाए जा रहें कार्यक्रम

यूपी बोर्ड के द्वारा छात्रों की शिक्षा को नियमित बनाए रखने के लिए दूरदर्शन के स्वंयप्रभा चैनल पर कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं। इसमें कक्षा 9वीं व 11वीं तक के छात्रों को रोजाना 11बजे से 1बजे के बीच कक्षाएं दी जाती है। इस कक्षा का रिपीट टेलीकास्ट 4.30 से 6.30 बजे के बीज किया जाता है। जबकि कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए 1 बजे से 2 बजे, 2.30 से 3 बजे, 3.30 से 5 बजे व 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित की जाती है।

 

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए ब्राइट ट्यूटी

ब्राइट ट्यूटी यूपी बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है। जो छात्र कम समय में अपने सिलेबस को पूरा करना चाहते हैं वह ब्राइट ट्यूटी की मदद ले सकते हैं। ब्राइट ट्यूटी देश का लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म है। इसमें यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई व अन्य 20 से अधिक शैक्षिक बोर्ड के छात्रों के लिए लगभग सभी विषयों पर ऑनलाइन कोर्सेज तैयार किए गए हैं।    

ब्राइट ट्यूटी कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्रों को लगभग सभी विषयों पर ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करता है। इसमें अंग्रेजी भाषा के साथ ही हिंदी व बाईलिंग्वल (हिंदी व अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में भी कोर्सेज को तैयार किया गया है।

 

क्यों चुनें ब्राइट ट्यूटी

ब्राइट ट्यूटी प्लेटफॉर्म पर देश के 5 लाख से अधिक छात्र भरोसा करते हैं। यूपी बोर्ड के साथ ही अन्य बोर्ड के छात्र भी ब्राइट ट्यूटी से अपनी पढ़ाई को घर बैठे नियमित रूप से कर सकते हैं।

 

विस्तृत व आसान वीडियो लेक्चर्स

ब्राइट ट्यूटी सभी टॉपिक पर विस्तृत वीडियो लेक्चर्स तैयार करता है। ब्राइट ट्यूटी की टीम में शामिल अनुभवी शिक्षक अपने अनुभव के आधार पर वीडियो लेक्चर्स को तैयार करते हैं। इन वीडियो लेक्चर्स से प्रत्येक टॉपिक को समझना छात्रों के लिए बेहद ही आसान हो जाता है।

 

अभ्यास के लिए मैटीरियल

छात्रों के लिए जितना आवश्यक अध्यायों या टॉपिक को सीखना है, ठीक उतना ही आवश्यक उनका अभ्यास भी है। अभ्यास से छात्र अपने टॉपिक को गहराई से समझ पाते हैं। ब्राइट ट्यूटी अपने कोर्सेज में छात्रों को वीडियो लेक्चर्स के साथ ही असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न अभ्यास के लिए प्रदान करता है।

 

परीक्षा किट से करें परीक्षा की तैयारी

ब्राइट ट्यूटी के शिक्षक छात्रों को टॉपिक समझाने के साथ ही उन्हें परीक्षा के लिए भी तैयार करते हैं। इसके लिए ब्राइट ट्यूटी छात्रों के अपने कोर्स में एक विशेष परीक्षा किट प्रदान करता है। ये परीक्षा किट अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा तैयार की गई है। इसमें पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों के सेट को शामिल किया जाता है। साथ ही इसमें सैंपल पेपर्स व मॉडल टेस्ट पेपर्स भी दिए जाते हैं। ये सभी पेपर्स सॉल्व्ड व अनसॉल्व्ड दोनों ही फॉर्मेट में छात्रों को प्रदान किए जाते हैं। इनके अभ्यास से छात्रों का वास्तविक परीक्षा संबंधी डर दूर होता है और वह अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।

इस तरह की उपयोगी जानकारी को पाने के लिए ब्राइट ट्यूटी के ब्लॉग को पढ़ते रहें। हम नियमित रूप से आपको विभिन्न बोर्ड की लेटस्ट जानकारियां प्रदान करते हैं।