कई महिनों के बाद हो रही स्कूल खुलने की तैयारी

IMG

कोरोना के बाद से बंद चल रहे स्कूलों में दोबारा से रौनक लौटने वाली है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से स्कूलों को क्रमबद्ध तरीके से खोलने के लिए निर्देश जारी किए हैं। लेकिन इससे पहले राज्यों को इनके लिए मानक तैयार करने होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर से स्कूल दोबारा से शुरू किए जा सकते हैं।

सभी राज्य सरकारों को अपने प्रदेश की मौजूदा स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलना होगा। शिक्षा मंत्रालाय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्यों को इस तरह की व्यवस्था करनी होगी कि स्कूलों में आने वाले छात्र सामाजिक व शारीरिक दूरी का पालन करें। स्कूल खुलने के बाद भी दो से तीन सप्ताह तक एसेसमेंट टेस्ट नहीं लिए जाएंगे। इसके साथ ही छात्रों की ऑनलाइन लर्निंग को पहले की तरह ही जारी रखा जाएगा।

 

अनलॉक - 5 स्कूलों के लिए जारी निर्देश

  1. दो से तीन सप्ताह तक छात्रों के एसेसमेंट टेस्ट नहीं लिए जाएंगे।
  2. एनसीईआरटी के वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर के अंतर्गत कक्षाओं के कार्यों को संचालित किया जा सकता है।
  3. छात्रों के लिए मिड-डे मील बनाते व परोसते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी।
  4. स्कूलों को अपनी कैंटीन, लैब, वाशरूम, किचन, लाइब्रेरी आदि को साफ व कीटाणुरहित रखना होगा।
  5. केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल प्रशासन भी अपने लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बना सकते हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग व सुरक्षा को शामिल करना होगा और नोटिस बोर्ड के साथ ही अभिभावकों को भी भेजना होगा।
  6. कक्षाओं में छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी होगी। इसके अलावा स्कूल में कार्यक्रमों को आयोजित करने बचना होगा। वहीं छात्रों के स्कूल आने-जाने के लिए टाइम टेबल बनाना होगा।
  7. स्कूलों में जनरल सपोर्ट टीम, इमर्जेंसी केयर सपोर्ट, हाईजीन इंस्पेक्शन टीम व आदि टीमों का गठन करना होगा।
  8. सभी छात्रों, शिक्षकों व स्कूली स्टाफ को स्कूल के अंदर अपने मुंह को मास्क या कपड़े से ढककर रखना होगा।
  9. सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइडलाइन को नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा।
  10. स्कूलों को कक्षाओं व परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करना होगा।
  11. इसके साथ ही स्कूल के समय में नर्स, डॉक्टर व अटेंडेंट मौजूद रहेगा।
  12. अन्य कुछ निर्देशों को शिक्षा मंत्रालय के ट्वीटर हैंडल पर देखा जा सकता है।

 

ब्राइट ट्यूटी से जारी रखें अपनी ऑनलाइन क्लासेस

ब्राइट ट्यूटी एक लोकप्रिय स्टडी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में सीबीएसई, आईसीएसई सहित देश के 20 से अधिक अन्य बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं। इस प्लेटफॉर्म में छात्रों को वीडियो लेक्चर्स के साथ अभ्यास के लिए असाइनमेंट्स व बहुविकल्पीय प्रश्न-उत्तर भी दिए जाते हैं। इस कोर्स को विभिन्न बोर्ड के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। कोर्स को तैयार करते समय शिक्षक बेहद ही सरल और दैनिक जीवन के रोचक उदाहरणों की मदद से टॉपिक को समझाते हैं। इस तरह के कोर्स से पढ़ते हुए छात्र मुश्किल से मुश्किल टॉपिक को भी आसानी से सीख जाते हैं।

ब्राइट ट्यूटी के सभी कोर्सेज अंग्रेजी के साथ हिंदी व बाईलिंग्वल (हिंदी व अंग्रेजी मिश्रित) भाषा में भी तैयार किए गए हैं। इसमें छात्रों को परीक्षा तैयारी के लिए परीक्षा किट भी प्रदान की जाती है। इस किट में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र, मॉडल टेस्ट पेपर्स और सैंपल पेपर्स को शामिल किया जाता है। यह सभी पेपर्स सॉल्व्ड व अनसॉल्व्ड दोनों ही प्रारूपों में छात्रों को दिए जाते हैं। इन सभी के अभ्यास से छात्र अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। 

स्कूल खुलने के बाद भी छात्र इस प्लेटफॉर्म से अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।