एप के माध्यम से 9वीं और 10वीं के छात्र घर पर कर सकेंगे पढ़ाई

IMG

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र 9वीं और 10वीं के छात्र अब घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया लॉकडाउन के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने गोयल ब्रदर्स प्रकाशन के सहयोग से www.brighttutee.com वेबसाइट तैयार की है जिसको गुगल प्ले स्टोर से एप डाउन लोड कर 9वीं और 10वीं के विद्यार्थी घर बैठ कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। इस एप द्वारा उपलब्ध करवाई गई शिक्षण सामग्री बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 31 जुलाई तक मुफ्त है। इस एप द्वारा सभी पांच विषयों-गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी व सामाजिक विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। यह एप तीन माध्यमों यथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा हिन्दी-अंग्रेजी (द्विभाषीक) मिश्रित के माध्यम से शिक्षण, मूल्यांकन तथा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाता है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई सामग्री शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों तथा पाठ्यक्रम के पूर्णतया अनुरूप है। विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक Bright Tutee-Digital Learning App पर पंजीकृत करते हुए अथवा गुगल प्ले स्टोर से एप डाउ न-लोड करते यह सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्यार्थी पहले अपने को रजिस्टर्ड करते हुए बोर्ड का चयन कर तत्पश्चात कक्षा, माध्यम व विषय का चयन करें।

https://www.bhaskar.com/news/haryana-news-students-of-9th-and-10th-will-be-able-to-study-at-home-through-the-app-073019-6934147.html